Bihar Graduation Pass Scholarship Final Student List Out 2025
Bihar Board

Bihar Graduation Pass Scholarship Final Student List Out 2025 : बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप फाइनल स्टूडेंट लिस्ट हुई जारी इस तरीके से चेक करेंगे?

Bihar Graduation Pass Scholarship Final Student List Out 2025 : यदि आप सभी लोग ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं और आप ₹50000 स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का इंतजार कर रहे हैं तो मैं सभी छात्र एवं छात्राओं को जानकारी के लिए बताना चाहूंगा लिस्ट में नाम जोड़ने का अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 तक रखा गया था जिसके बाद सभी विद्यार्थी का विश्वविद्यालय के द्वारा स्टूडेंट लिस्ट को जारी कर दिया गया है अगर आप लिस्ट चेक करना चाहते हैं इसके अलावा स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पड़ी तथा वेबसाइट पर बने रहिए।

Bihar Graduation Pass Scholarship Final Student List Out 2025

जानकारी के लिए मैं आप सभी बच्चों को बताना चाहूंगा बिहार ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप ऑनलाइन अप्लाई 2025 कौन-कौन सी छात्राएं आवेदन कर सकेंगे इसके लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या होंगे आर्टिकल में विस्तार से संपूर्ण जानकारी बताया गया है।

Bihar Graduation Pass Scholarship Final Student List Out 2025 : Overview

Name of the Article Bihar Graduation Pass Scholarship Final Student List 2025
Type of Article Scholarship
Scheme Name Kanya Utthan Yojana (SnatakPass)
Department Name Bihar Eduaction Department
Mode of Apply Online
Benifits of Scholarship Rs.50,000/-
Who Can Apply ? Only Bihar Graduation Pass Girls Students Can Apply
Online Apply Date February 2025
Official Website Click Here

बिहार सरकार उच्च शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री का नया उद्यान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना को लेकर ग्रेजुएशन पास छात्राएं स्कॉलरशिप फाइनल स्टूडेंट लिस्ट 2025 उतरन छात्राओं का डाटा अपडेट कर दिया गया है विश्वविद्यालय की तरफ से स्टूडेंट लिस्ट जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए विश्वविद्यालय के कॉलेज का नाम संचालित पाठ्यक्रम और दिसंबर 2024 तक प्रकाशित परीक्षा फल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया था विद्यार्थी लिस्ट में नाम चेक कर सकते है।

Graduation pass students ko Kitna paise milte Hain

वैसे छात्राएं जो ग्रेजुएट पास कर चुके हैं और आप स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए हैं तो आपके खाते में₹50000 कराची को ट्रांसफर कर दिया जाएगा हालांकि इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास फरवरी महीने तक वक्त है।

Bihar Graduation Pass Scholarship Online Ke Liye Important Docoments

♠ स्नातक का अंक प्रमाण पत्र
♠ आधार कार्ड
♠ बैंक खाता पासबुक (आधार सीडेड)
♠ निवास प्रमाण पत्र
♠ पासपोर्ट साइज फोटो
♠ मोबाइल नंबर
♠ ईमेल आईडी इत्यादि

How To Apply Online For Graduation Pass Scholarship 2025

STEP 1 :- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान स्नातक पास स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित विकल पो का पालन करना होगा जो नीचे निम्नलिखित प्रकार है।

STEP 1 :- सबसे पहले आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमारे इस पेज में उपलब्ध कराया गया है।

STEP 2 :- होम पेज पर जाने के बाद स्टूडेंट्स प्लस क्षेत्र में स्टूडेंट्स रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।

STEP 3 :- इसमें मांगे जाने वाली सभी दस्तावेज जैसे बच्ची का माता-पिता का नाम इसके अलावा पासिंग इयर्स तथा आधार विवरण को दर्ज करेंगे।

STEP 4 :- सफलता पूर्वक रजिस्टर होने के बाद आपको यूजर आईडी तथा पासवर्ड को क्रिएट करना होगा।

STEP 5 :- लोगिन करने के बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे सत्यापित करते हुए फॉर्म को फाइनल सबमिट करेंगे।

STEP 6 :- फार्म के अंतिम चरण में आपको इसका रसीद को अपने पास रखना होगा।

Also Read More Post……….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *